छतरपुर, मध्य प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश का दौरा कर रहे हैं । मध्य प्रदेश के छतरपुर में बागेश्वर धाम चिकित्सा एवं विज्ञान अनुसंधान संस्थान की पीएम मोदी आधारशिला रखेंगे। पीएम मोदी के आगमन को लेकर स्थानीय लोगों में भारी उत्साह है। लोगों ने कहा कि हमारे लिए यह गर्व का बात है कि पीएम मोदी बागेश्वर धाम रहे हैं। हम लोगों को काफी परेशानी होती थी लेकिन अब हमारे जिले में ही सारी सुविधा उपलब्ध होगी ।